कम लागत में बिजनेस कैसे शुरू करें | How to start low budget business in Hindi 

महंगाई के इस दौर में अगर आप भी कम लागत में  कोई बिजनेस शुरू कर अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं  और आपको  समझ नहीं आ रहा है की कम लागत में बिजनेस कैसे शुरू करें तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़ें इसमें हमने आपको 10 तरीके बताए हैं  जिससेआप कम लागत में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति  होता है जो बिजनेस नहीं करना चाहता  है अभी के समय में सभी लोग बिजनेस करके अच्छा पैसा कमाना  चाहता है  बिजनेस  शुरू करना जितना मुश्किल काम है से भी ज्यादा मुश्किल काम है यह पता लगाना कि किस प्रकार का बिजनेस शुरू करें इस आर्टिकल में आज आप जानेंगे कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस कैसे शुरू करें जिसकी बाजार में बहुत ज्यादा मांग हो

कम लागत में बिजनेस कैसे शुरू करें | How to start low budget business in Hindi 

1.आइसक्रीम बनाने का  बिजनेस | ice cream business in hindi

हर उम्र के लोगों  का फेवरेट होता है  खास करके गर्मियों में इसका डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाता है बाजार में आपको  भिन्न भिन्न प्रकार के आइसक्रीम देखने को मिलता है जिस की डिमांड बहुत ही ज्यादा होती है  आइसक्रीम लोगों में इतना प्रिय है की  या आपको हर एक तरह के कार्यक्रम में आसानी से देखने को मिल जाता है  शादी विवाह में आइसक्रीम काउंटर का अलग ही पहचान होता है

आइसक्रीम बिजनेस गर्मियों में कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है ,इसलिए इस बिजनेस को आप  बहुत  ही कम लागत में आसानी से शुरू कर सकते हैं तथा अच्छी मुनाफा कमा सकते हैं

2.फास्ट फूड का बिजनेस | fast food business in hindi

आज के भागम दो जिंदगी में जहां लोगों को बस 2 मिनट का वक्त नहीं होता लोग हर काम सरल और आसान तरीके से करना चाहते हैं  जिससे उसके वक्त की बचत हो सके चाहे वह खाने पीने का सामान हो या फिर कुछ और इसी टाइम की बचत के चक्कर में लोग खाने पीने की चीजों में वे जल्दबाजी करते हैं इसीलिए आज आपको हर एक गली नुक्कड़ चौराहे पर कोई ना कोई फास्ट फूड का दुकान  दिख ही जाता है जिस पर लोगों का भीड़ बना हूं इसी वजह से आज भारत ही नहीं बल्कि  विश्व में फास्ट फूड बिजनेस इतना तेजी से ग्रो हो रहा है

फास्ट फूड बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें अब बहुत कम लागत लगाकर बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

3.अगरबत्ती बनाने का बिजनेस | incense sticks business

बात करें अगरबत्ती की तो आप कैसे भी जगह में रहते हो चाहे वह गांव हो या फिर शहर आपको अगरबत्ती  की महत्व के बारे में बताने की जरूरत नहीं है

क्योंकि अगरबत्ती हर एक घर में यूज होने वाला अहम सामान में से एक है कुछ भी हो अगरबत्ती का यूज़ कभी बंद नहीं हो सकता  अगरबत्ती का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो लोगों की आस्था से जुड़ा है बिना अगरबत्ती के आपका कोई भी धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो ही नहीं सकता अगरबत्ती की मांग हमेशा रहती है त्योहारों के समय इसकी मांग अत्यधिक बढ़ जाती है अगरबत्ती भी कई तरह के होते हैं

इसलिए अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं तो यह आप बहुत ही छोटे स्तर पर  इसकी शुरुआत कर सकते हैं

4.बिंदी बनाने का  बिजनेस | Bindi making business

बिंदी हर एक महिलाओं या लड़कियों  के साथ जो सामान में बिंदी का एक अपना अलग ही महत्व है बिंदी के बिना किसी भी लड़की का सिंगारपुर नहीं होता क्योंकि बिंदी को महिलाओं के सर का ताज भी कहा जाता है

आज हम बात करेंगे  कम लागत में भी बिंदी का बिजनेस कैसे  शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस छोटी सी जगह और छोटी बजट के साथ भी शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि इसकी मार्केट डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि हर एक घर में यूज होने वाला अहम प्रोडक्ट  बन गया है क्योंकि पहले के समय में बिंदी सिर्फ विवाहित औरतों का सिंगार होता था लेकिन आज के मॉडर्न युग  बिंदी हर एक  उम्र की लड़कियों सिंगर बन चुका है इसलिए इसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है इसलिए अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप  बहुत ही कम लागत में इसकी शुरुआत कर बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

5.चिप्स कुरकुरे बनाने का बिजनेस | chips Kurkure making business

आजकल खाद्य पदार्थ का बिजनेस इतना ज्यादा चलन में है कि या बिजनेस आपको हर एक जगह दिख जाएगा या बिजनेस करने वाला कोई भी ऐसा इंसान नहीं है जो मुनाफा नहीं कमा रहा चाहे गांव हो या शहर खाद्य पदार्थ का बिजनेस अत्यधिक चलन में आता जा रहा है इसलिए इसकी डिमांड हमेशा  बढ़ती ही जा रहे हैं

ऐसे में आप  यदि किसी भी खाद्य पदार्थ का बिजनेस करना चाहते हैं तो आवश्यक आपको उसमें सफलता हासिल होगी चाहे चिप्स कुरकुरे या कोई भी खाद्य पदार्थ वस्तु क्यों ना हो  वह नाश्ते के तौर पर बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्रोडक्ट है इन सब को देखते हुए यदि आप भी चिप्स कुरकुरे का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप इसे बहुत ही कम लागत और बहुत ही कम जगह से इसकी शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आप आलू के चिप्स चावल के कुरकुरे इत्यादि बना सकते हैं और उससे मुनाफा कमा सकते हैं

6.लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग बिजनेस शुरू करें | Laundry and Dry cleaning

कम लागत में बिजनेस कैसे शुरू करें | How to start low budget business

कपड़े को साफ करने और इस्त्री करने से लेकर कपड़े की मरम्मत एवं चमक बरकरार रखने के कार्य को लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग का कार्य कहा जाता है

आज इतनी तेजी से फैशन बढ़ता जा रहा है उतनी ही तेजी से लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग का काम भी बढ़ता जा रहा है क्योंकि लोग अपने महंगे कपड़े खुद से धोना पसंद नहीं करते हैं  क्योंकि उन्हें डर होता है की खुद से धोने से कपड़े खराब ना हो जाए इसकी चमकना गायब हो जाए

फैशन के दौर में ऐसे भी बहुत सारे कपड़े हैं जिसे खुद से धोना मुमकिन नहीं होता है जैसे लहंगा, ऐसे कपड़े को आप चाह कर भी खुद से नहीं हो सकते महंगी महंगी नेट वाली साड़ियां जिसकी वजन ही बहुत ज्यादा होती है  इसलिए लोग ऐसे कपड़े की धुलाई  और कपड़े की चमक बरकरार रखने के लिए लॉन्ड्री एवं  ड्राई क्लीनिंग का उपयोग करते हैं

ऐसे में  आप भी एक छोटी जगह और कम लागत  मैं या बिजनेस शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

8.मक्के के छिलके से कप प्लेट बनाने का बिजनेस | making cup plates from corn husks

दोस्तों अगर आप गांव के क्षेत्र से विलोम करते हो या फिर किसी ऐसे जगह पर रहते हैं  तो आपने मक्के की खेती के बारे में जरूर सुना होगा   आजकल हर एक जगह प्लास्टिक बैन होता जा रहा है क्योंकि प्लास्टिक नेचुरल एवं हमारे हेल्प के लिए सही नहीं होता इसके विकल्प में लोगों ने पेपर प्लेट का बिजनेस  की तरफ गया  लेकिन पेपर प्लेट भी 100% जो पूरी तरह से नेचुरल भी है पेपर नहीं होता इसलिए हम आज आपको मकई के छिलके से प्लेट कप बनाने के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं

  या बिजनेस बहुत ही कम लागत के साथ अच्छा मुनाफा देने वाला और साथ ही  डिमांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा होती है पूरा पढ़ें :- मक्के के छिलके से कप प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू करें (मशीन,कीमत,मार्केटिंग)

9.नूडल्स और सेवई बनाने का बिजनेस | noodle and macaroni

इस व्यापार को आप दो तरीके से शुरू कर सकते हैं एक तो आप उन कंपनी से फ्रेंचाइजी ले सकते हैं जो पहले से इस मार्केट में और इसे बेच सकते हैं या फिर दूसरा तरीका इसे आप खुद बनाकर अपने खुद के ब्रांड के साथ मार्केट में ला सकते हैं

या बिजनेस बहुत ही कम लागत के साथ अच्छा मुनाफा देने वाला और साथ ही  डिमांड मार्केट में बहुत ही ज्यादा होती है

पूरा पढ़ें :-नूडल्स और सेवई बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें (मशीन कीमत, लगत, मार्केटिंग, रॉ मटेरियल)