जोमैटो के साथ बिजनेस कैसे करें? | How to do business with Zomato?

जोमैटो  के साथ बिज़नेस करें, लागत, कमाई, लाइसेंस, डाउनलोड करें, रजिस्टर, मार्केटिंग, कमीशन, मुनाफा 

(How to do Business with Zomato in Hindi ) (investment,profit,License,Download,Marketing,Commission,Restaurant,Delivery Boy )

दोस्तों आज जोमैटो को कौन नहीं जानता जब भी हम ऑनलाइन फूड डिलीवरी के बारे में सोचते हैं  तो हमारे दिमाग में सबसे पहले जोमैटो ही आता है क्योंकि जोमैटो की सर्विस ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया शायद ही ऐसा कोई  व्यक्ति होगा जो कभी ना कभी अपने जिंदगी में एक बार जोमैटो से आर्डर न किया  हो यह फूड डिलीवरी  ऐप अपने कस्टमर का बहुत ज्यादा वक्त एवं मेहनत दोनों का बचत करता है साथ ही यह अपने कस्टमर को प्रत्येक डिलीवरी पर उसको कुछ ना कुछ ऑफर प्रोवाइड करता है जिससे उनके पैसे भी  बचते हैं ?

Table of Contents

जोमैटो के साथ बिजनेस कैसे करें |business with Zomato

जोमैटो एक फूड डिलीवरी एप है जिसके माध्यम से लोग घर बैठे खाने का आर्डर करते हैं या फूड डिलीवरी एप लगभग 24 देशों में अपना सर्विस देता है या एक ऐसा ऐप है जो बहुत ही कम समय में बहुत बड़े मार्केट पर अपना पकड़ बना लिया है इसका एक कारण यह भी है कि यह बहुत ही जी होता है

यूज़ करने में साथ ही इसका सर्विस बहुत फास्ट होता है जिससे लोगों को कोई परेशानी नहीं होती क्योंकि आर्डर करते ही गरमा गरम खाना उसके घर आसानी से पहुंच जाता है यहां पर इतने अच्छे ढंग से सजाया जाता है  मीनू के माध्यम से एवं फोटो के माध्यम से जो देखने में बहुत ज्यादा आकर्षित होता है इसलिए हर एक इंसान ना चाहते हुए भी कुछ ना कुछ आर्डर कर ही देता है तो आइए  हम बात करते हैं हम जोमैटो के साथ  बिजनेस कैसे करें की हम इससे पैसे कमा सकें

जोमैटो के साथ बिजनेस करने के क्या तरीके हैं | Business Types with Zomato

जोमैटो के साथ आप दो तरीके से बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं

1  या तो आप एक  फूड सेलर हो जैसे आपका कोई रेस्टोरेंट हो या होटल हो तो आप अपना  सामान जोमैटो के साथ रजिस्टर्ड कर यहां  बेच सकते हैं ! 

2- या तो आप जोमैटो के साथ रजिस्टर्ड कर डिलीवरी ब्वॉय का काम कर सकते हैं !

अपनी रेस्टोरेंट या होटल को जोमैटो के साथ जोड़कर बिजनेस करें

आप अपने रेस्टोरेंट या होटल को जोमैटो के साथ जोड़कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं क्योंकि आज डिजिटल जमाना होने के साथ-साथ लोगों के पास उतना ही कम समय है और वह अपने समय को बचाने के लिए अक्सर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं

ऐसे में अगर आपका रेस्टोरेंट या होटल का खाना अच्छा है और आपने अच्छे से जोमैटो के ऊपर अपना मीनू को सजाया है तो दो आप से आर्डर देखें खाना मंगवा आएंगे इससे आपको काफी अच्छा मुनाफा होगा आइए जानते हैं आप किस तरह अपने रेस्टोरेंट या होटल को जोमैटो के साथ जोड़ सकते हैं

जोमैटो का बिजनेस ऐप डाउनलोड करें ?


अगर आप जोमैटो पर अपना फूड बेचना चाहते हैं तो आपको जोमैटो का बिजनेस ऐप डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप ऐप को लॉगिन करें लॉग इन करने के बाद आपको अपने होटल या रेस्टोरेंट को इस में रजिस्टर्ड करना होगा जिसके बाद आप प्रत्येक आर्डर की जानकारी बड़ी आसानी के साथ फोन के माध्यम से ले सकते हैं आपके पास किसी प्रकार का कोई अपडेट आता है तो आप उसे फोन के जरिए बड़ी आसानी के साथ अपडेट कर सकते हैं आप अपने कस्टमर को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट चला सकते हैं इससे आपको आर्डर बहुत अच्छा मिलेगा

अपना रेस्टोरेंट या होटल को जोमैटो के साथ कैसे जोड़े ?

अपने रेस्टोरेंट्स या होटल को जोमैटो के साथ जोड़ने के लिए आपको स्टेप फॉलो करने होंगे जिसके लिए आपको सबसे पहले जोमैटो का बिजनेस ऐप में रजिस्टर्ड कराना होगा इसके बाद जोमैटो से जुड़ी जानकारी को सही ढंग से पढ़ कर सारी जानकारी भर दें जैसे फोन नंबर शहर इत्यादि इसके बाद आपको अपने रेस्टोरेंट्स से जुड़े  सामान को एप में ऐड कर दें जिसके बाद आप का वेरिफिकेशन कंप्लीट होने के बाद आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं

जोमैटो पर काम कैसे करें ?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने रेस्टोरेंट्स या होटल को जोमैटो के साथ रजिस्टर्ड करना होगा ताकि लोग आपके खाने के बारे में जान सके
  • जैसे ही आप  जोमैटो के साथ रजिस्टर्ड करते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से कुछ सुझाव भेजे जाएंगे
  • जब आप अपने रेस्टोरेंट या होटल का मैन्यू बनाते हैं तो आपको हर एक छोटी बड़ी चीजों का बहुत अच्छे से ध्यान रखना होता है जिससे आपके खाने की ओर लोगों का आकर्षण  बड़े
  • जितने अच्छे से आप अपने मेनू को तैयार कर आएंगे लोगों को पसंद आने का संभावना उतना ही ज्यादा होता है और आपको ऑर्डर भी उतना ही ज्यादा मिलता है
  • आप समय-समय पर डिस्काउंट या ऑफर रख सकते हैं जिससे लोग आपके  फूड की तरफ आकर्षित हो  और ज्यादा आर्डर करें

जोमैटो का कमीशन  कितना होता है ?

जब आप जोमैटो के साथ अपने होटल या रेस्टोरेंट्स  रजिस्टर करआते हैं तो आपको जोमैटो  को 7.5 % देने होते हैं जिसमें डिलीवरी सर्विस और पेमेंट चार्ज शामिल नहीं किया जाता है जिस रेस्टोरेंट्स के पास हफ्ते में 50 से कम आर्डर आते हैं तो आपको ₹99 के साथ 3% कमीशन देना होगा जिस भी रेस्टोरेंट में 50 से ज्यादा का आर्डर पार कर लिया उसे किसी भी प्रकार का कोई कमीशन  नहीं  देना पड़ता है जिससे आपको आर्डर लेने में काफी आसानी होगी

जोमैटो के साथ जुड़कर फायदा ?

यदि आप दो बेटों के साथ जोड़कर बिजनेस करते हैं तो आपको काफी अच्छा प्रॉफिट होता है आप हर एक महीने 40,000 से ₹50,000 की अतिरिक्त कमाई करते हैं

जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम कैसे करें ?

यदि आपका खुद का रेस्टोरेंट या होटल नहीं है तो आप जोमैटो के साथ डिलीवरी सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आप डिलीवरी ब्वॉय के रूप में जुड़ कर लोगों का आर्डर उसके घर तक पहुंचा कर पैसे कमाते हैं इसमें भी काफी अच्छी खासी कमाई हो जाती है

  1. जोमैटो डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको सबसे पहले खुद को एक डिलीवरी सर्विस देने वाले व्यक्ति के रूप में रजिस्टर करना होगा.
  2. जब आप इसमें रजिस्टर हो जायेंगे इसके बाद आपको दिए गये सारे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा.
  3. और फिर आपको लोगों के ऑर्डर का नोटिफिकेशान मिलना शुरू हो जायेगा और आप रजिस्टर्ड रेस्तौरेंट में जाकर डिलीवरी लेकर कस्टमर के घर पर डिलीवरी देकर पैसे कमा सकते हैं.

जोमैटो में डिलीवरी बॉय की योग्यता ?

इसके लिए आप 12 पास भी है तो  इसके साथ जुड़ गया डिलीवरी ब्वॉय का काम कर सकते हैं

जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का कमीशन ?

जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय को रेस्टोरेंट या होटल की तरफ से 5 से 10 % का कमीशन मिलता है और साथ ही प्रत्येक डिलीवरी सर्विस देने के लिए उसे कस्टमर से टिप के रूप में पैसे दिए जाते हैं जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है

Q:-जोमैटो के साथ बिज़नेस करने में कितनी लागत लगेगी?

Ans:-इसमें आपको अलग से कुछ भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन zomato के साथ आप जुड़ेंगे तो आपको शुरुआत में कुछ कमीशन देना होता है.

Q:-जोमैटो के साथ बिज़नेस से करने कितनी कमाई हो सकती है ?

Ans:- लगभग 30,000 रूपये प्रतिमाह

Q:-जोमैटो के साथ कौन बिज़नेस कर सकता है?

Ans:-जिसके पास खुद का रेस्टोरेंट हो या जिसे डिलीवरी सर्विस दे कर पैसे कमाने हो वह कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए.