Yamaha R15 v4 एक ऐसा बाइक है जो युवा वर्ग को अपना दीवाना बना रखा है यह बाइक केवल लक बाय जी नहीं बल्कि हर एक तरीके से बेहतरीन एवं पावरफुल है यामाहा मोटर्स जिसे एक बहुत खूबसूरत बाइक माना जाता है साथ ही या बाइक भारतीय बाजार में काफी बेहतरीन लुक के साथ देखने को मिलता है खास करके बात करें इसके नए मॉडल की तो उसकी तो बात ही कुछ अलग है
इस बाइक के नए मॉडल को देखकर आपकी नजर हटाते नहीं हटेगी यह बाइक युवाओं को इतना ज्यादा पसंद आता है की एक समय में यामाहा द्वारा लाया गया यह बाइक सबसे ज्यादा सेलिंग बाइक की कैटेगरी में आता है अगर आप भी यामाहा r15 के दीवाने हैं तो आईए जानते हैं इस बाइक से जुड़ी सारी जानकारी एवं बेहतरीन EMI प्लान
Yamaha R15 V4 Price
यामाहा की ओर से आने वाली या खूबसूरत बाइक यामाहा r15 भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के साथ जिसकी शुरुआती कीमत 2,15,000 से शुरू होकर टॉप वैरियंट तक पहुंचाने पहुंचाने या कीमत 2,31,000 यह प्राइस दिल्ली की ऑन रोड प्राइस है साथी या बाइक 11 लीटर फ्यूल कैपेसिटी के साथ देखने को मिलता है
Yamaha R15 V4 Best EMI plan
जैसा कि हमने पहले ही जाना इस बाइक की शुरुआती कीमत के हिसाब से अगर आपको यह बाइक EMI ऑप्शन के साथ लेना है तो सबसे पहले आपको ₹40 हजार की डाउन पेमेंट करनी होगी
इसके बाद आपको 6,300 रुपए प्रत्येक महीना EMI के रूप में जमा करना होगा जो कि आपको अगले 3 साल के लिए 12% के ब्याज के दर से देना होगा (यह ऑफर और एमी प्लान आपके शहर के हिसाब से अलग हो सकता है इसकी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी यामाहा के शोरूम में संपर्क करें)
Yamaha R15 V4 Features
Yamaha R15 V4 | Features |
---|---|
Yamaha R15 V4 की कीमत (एक्स-शोरूम) | मेटैलिक रेड: रु. 1,82,855 डार्क नाइट: रु. 1,83,855 रेसिंग ब्लू: रु. 1,87,855 इंटेंसिटी व्हाइट – विविड मैजेंटा मेटैलिक: रु. 1,97,053 मोटोजीपी : रु. 1,98,529 |
इंजन | 155 सीसी BS6 इंजन शक्ति: 18.1 बीएचपी टॉर्क: 14.2 एनएम वेरिएबल वाल्व एक्च्यूएशन (VVA) |
ब्रेक्स | फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) |
वजन | 141 किलोग्राम |
ईंधन टैंक क्षमता | 11 लीटर्स |
2023 YZF-R15 रेंज की अपडेट्स | स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए रंग पैलेट का अपडेट YZF-R15M में कलर TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और अन्य विशेषताओं के साथ |
YZF-R15M फीचर्स | LED टर्न इंडिकेटर्स, ट्विन-LED DRLS, VVA, असिस्ट और स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टू राइड मोड्स (ट्रैक और स्ट्रीट), ड्यूअल-चैनल ABS, क्विक-शिफ्टर (अपशिफ्ट्स केवल) |
YZF-R15 स्टैंडर्ड फीचर्स | ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD कंसोल, हैलोजन-टाइप टर्न इंडिकेटर्स (डार्क नाइट और मेटैलिक रेड के लिए क्विक शिफ्टर वैकल्पिक रूप से उपलब्ध) |
2023 YZF-R15 इंजन स्पेसिफिकेशन्स | 155 सीसी, एकल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, फोर-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन विथ VVA सिस्टम |
YZF-R15 डिज़ाइन | फुल-फेयरिंग, क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, साइड-स्लंग एक्जॉस्ट, 17-इंच एलॉय व्हील्स |
2023 YZF-R15M कलर ऑप्शन | मेटैलिक ग्रे |
स्टैंडर्ड YZF-R15 कलर ऑप्शन्स | मेटैलिक रेड, रेसिंग ब्लू, डार्क नाइट |
रियल-वर्ल्ड माइलेज | 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर हाईवे: 60.56 किलोमीटर प्रति लीटर |
सस्पेंशन | फ्रंट: 37मिमी अपसाइड-डाउन फोर्क्स रियर: मोनो-शॉक |
ब्रेकिंग सेटअप | फ्रंट: 282मिमी डिस्क |
बात करें इस शानदार बाइक में फीचर्स की तो यह बाइक शुरुआती मॉडल से ही काफी ज्यादा फीचर्स से लैस है वहीं बात करें इस बाइक में नए वर्जन में तो वह तो काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ देखने को मिलता है जिसके तहत इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एवं ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की शानदार सुविधाएं देखने को मिलती है साथ ही इसमें हमें, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, अलार्म और समय साथी स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जिसके तहत कॉल अलर्ट जैसी शानदार फीचर्स देखने को मिलती है
यह मोटरसाइकिल काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स एवं हॉर्न साइड स्टैंड इंजन स्टैंड कट इंजन स्विच एवं ट्रेक्शन कंट्रोल देखने को मिलता है
Yamaha R15 V4 Engine
यामाहा की ओर से आने वाली है शानदार बाइक जो कि अपने अपने लुक के साथ-साथ अपनी बेहतरीन पावर से अपनी पकड़ बनाई है इस शानदार बाइक में 155 CC सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजेक्ट इंजन देखने को मिलता है जो की 10 हजार RPM पर18.1 BPH का पावर एवं 7500 RPM पर 14.2 Nm का पिक टॉक जनरेट करता है
साथ ही यह शानदार बाइक सिक्स स्पीडो गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलता है वहीं इसके माइलेज की बात करें तो यह बाइक 45 KMPL की शानदार माइलेज देती है जहां इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर की देखने को मिलती है
Yamaha R15 V4 Suspension And brakes
इस बेहतरीन बाइक में हमें आगे की ओर 37 mm उप साइड डॉन फॉक्स एवं पीछे की ओर मनोशॉप के द्वारा इस पर नियंत्रित किया जाता है साथ ही इसके ब्रेक के कार्यों के लिए आगे की ओर 282 mm सिंगल डिस्क ब्रेक एवं पीछे की ओर 220mm सिंगल रोटर शामिल है एवं वही इसके दोनों वेरिएंट में नेट डुएल चैनल एब्स और टक्सन कंट्रोल सिस्टम देखने को मिलता है साथ ही एवं बेहतरीन बाइक 17 इंच के एलॉय व्हील पर चलती है
Yamaha R15 V4 Rival
भारतीय बाजार में वैसे तो इस बाइक को इसके प्राइस रेंज के हिसाब से ज्यादा टक्कर दे पाना लगभग मुश्किल है किंतु कुछ बाइक से जो इसे कुछ हद तक भारतीय बाजार में इस बाइक से मुकाबला कर पाती है जिसमें KTM RC 200 जैसी बाइक शामिल है