Business ideas:बहुत ही कम बजट से शुरू करें यह बिजनेस कमाई 45 हजार महीने?

Business Ideas: अगर आप भी अपने नौकरी के साथ या फिर एक नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और आपका बजट बहुत ही काम है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं क्योंकि आज हम बात करने वाले हैं ऐसे बिजनेस के बारे में जिससे हम बेहद कम बजट के साथ शुरू कर सकते हैं

यह बिजनेस कम नुकसान देने वाला बिजनेस में आता है क्योंकि अभी जानते हैं आजकल प्राइवेट नौकरी का हाल कितना ज्यादा खराब हो गया एक साधारण इंसान अगर कहीं प्राइवेट नौकरी की सोचता है तो वह महीने में 15 से ₹20000 तक ही वह कम पता है

ऐसे में हम जो यह बिजनेस की बात करने वाले हैं या बिजनेस आप उतने ही पैसे लगाकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

क्या है Business ideas

तो आज हम बात करने वाले हैं कपड़े के बिजनेस के बारे में अब आप सुनकर चौकी है मत क्योंकि कपड़े का बिजनेस आप दो प्रकार से कर सकते हैं जिसमें एक प्रकार आप छोटी स्तर पर एवं बड़े स्तर पर तो आज हम देखेंगे छोटे स्तर का व्यापार कैसे करें

वैसे तो मार्केट में कपड़ों को दुकान बहुत सारे होते हैं किंतु इस दुकान के बाहर आपको रोड पर रैली लगाते हुए साइकिल पर बच्चों के कपड़े ले जाते हुए कई सारे वेंडर दिख जाते हैं और उन सब की कमाई बहुत अच्छी होती है

और इस बिजनेस में आपको कम बजट के साथ स्टार्टिंग कर सकते हैं बाद में जाकर आप इसे बड़ा करके एक अच्छा खासा दुकान में अपनी सेटअप कर सकते हैं बात करें कपड़े की बिजनेस में मार्जिन एवं प्रॉफिट की तो इस बिजनेस में मार्जिन एवं प्रॉफिट बहुत ज्यादा होती है जिसमें आप अपने साथ कई वैरायटी गर्ल्स वैरायटी बच्चों के कपड़े बड़ों के कपड़े महिला के कपड़े इत्यादि रख सकते हैं

इसे भी पढ़ें:-Home Based Business Ideas 2024 घर से शुरू करें खुद की फैक्ट्री

लागत कितनी आएगी

अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत बिल्कुल छोटे लेवल पर करते हैं तो आपको मिनिमम 20 से 25000 की लागत आएगी उसके बाद आपको इस लागत में से पैसे निकाल कर इसे बढ़ा सकते हैं

आपको हमेशा अपनी दुकान वीरवार वाले जगह पर या फिर जहां इसकी डिमांड ज्यादा हो या अगर आप वेंडिंग करवाना चाहते हैं तो आप एक आदमी रख घूम-घूम के विश्वास सकते हैं

साथ ही से बचने के लिए हमेशा वीरवार वाले जगह का इस्तेमाल करें जहां लोगों का आना-जाना काफी ज्यादा हो जिस वजह से काफी सारे लोगों की नजर आपके बिजनेस पर आएगी और आपकी एक पहचान बन जाएगी

मुनाफा

यदि आप शुरुआती तौर में फुटपाथ का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए बेहद ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है आपको जान के हैरानी होगा कि फुटपाथ पर कपड़े बेचने वाले भी महीने के 50 से 1 लख रुपए कमाते हैं क्योंकि फुटबॉल पर सस्ते कपड़े बिकते हैं

इसी वजह से वहां पर मुनाफा भी कई ज्यादा होती है किंतु उसमें भी आपको इन एक बातों का ध्यान रखना है कि आपके कपड़े की क्वालिटी अच्छी हो रेडीमेड कपड़े की बहुत ज्यादा बिक्री होती है यदि आपके पास कपड़े की क्वालिटी अच्छी होगी तो आपके पास कस्टमर वापस आना शुरू करेंगे जिस वजह से आपकी बिजनेस कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी

साथी या ध्यान रखें अपने कपड़े पर अपना मार्जिन पहले से तय कर ले एवं मार्जिन कभी भी ज्यादा ना रखें क्योंकि यदि आप अपना मार्जिन ज्यादा रखेंगे तो कस्टमर कहीं ना कहीं आपके पास से चला जाएगा

इसे भी पढ़ें:-Business Ideas: गर्मी शुरू होने से पहले शुरू करें यह बिजनेस कमाई 3000 तक रोज

आप इसका एग्जांपल ऐसे भी ले सकते हैं कि आप बड़े-बड़े स्टेशनों के बाहर जो ठेले पर या फिर साइड में कपड़े का शॉप देखते हैं आपको जान के हैरानी होगी वह सारे शॉप ओनर्स महीने के 50 हजार से भी अधिक कमाते हैं

साथी आप अपने कपड़े की कलेक्शन को सीजन के मुताबिक बदलते रहे इससे आपके कपास कस्टमर की कभी-कभी नहीं होगी क्योंकि लोग जब भी आपके आसपास से गुजरेंगे तो वह उसे सीजन के हिसाब से आपके पास कपड़े देखेंगे और खरीदारी अवश्य करेंगे