बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज |Barah Mahine Chalne Wala Business

बारह महीने चलने वाला बिजनेस आइडियाज कौन से है (12 Months Business Ideas in hindi)

बारह महीने चलने वाला बिजनेस

अभी के समय में देखा गया है कि ज्यादातर लोग नौकरियां छोड़ बिजनेस  करना चाह रहा है इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि लोग अब दूसरों के अंदर काम करना नहीं चाह रहा वह नहीं चाहता उसके लाइफ का डिसीजन कोई और ले हर व्यक्ति अपने जिंदगी का मालिक खुद बनना चाह रहा है

लेकिन खुद का बिजनेस शुरू करना इतना आसान भी नहीं होता खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है  इसका एक कारण यह है कि बिजनेस की अच्छी समझ ना होना या फिर बिना किसी बिजनेस के बारे में जाने बिना ही बिजनेस की शुरुआत करना

अभी के समय में बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको यह पता करना है कि हमेशा चलने  वाला बिजनेस या 12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है

वैसे तो बहुत सारे बिजनेस है जो 12 महीने चलते हैं  परंतु उस बिजनेस के बारे में हमें सही जानकारी होनी चाहिए उस बिजनेस से जुड़े मार्केटिंग एवं डिमांड  की सारी जानकारी होनी चाहिए

क्योंकि अगर हम बिना मार्केटिंग की जानकारी के बिना ही कोई बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो वह बिजनेस हो सकता है हमारे लिए मुनाफा वाला बिजनेस ना हो इसलिए जब भी हम किसी बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो उस बिजनेस से जुड़ी हुई सभी छोटी-बड़ी जानकारियां हासिल करते हैं ताकि हमारे बिजनेस का ग्रोथ जल्दी एवं आसानी से हो

बारह महीने चलने वाला बिजनेस क्या होता है ( 12 Month Business in hindi )

अगर हम बात करें 12 महीने चलने वाले बिजनेस की तो  इसे हम सदाबहार बिजनेस भी कहते हैं इसका सीधा तात्पर्य यह होता है कि हमेशा चलने वाला बिजनेस चाहे वह बरसात हो गर्मी हो सर्दी हो या कुछ भी हो जो बिजनेस हमें साल के 12 महीने प्रॉफिट दे और उस बिजनेस की डिमांड मार्केट में बनी रहे ऐसे बिजनेस  को हम सदाबहार बिजनेस या 12 महीने चलने वाला बिजनेस कहते हैं

भारत के अंदर बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जो साल भर चलते हैं और अच्छा मुनाफा देते हैं इसीलिए आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे बिजनेसेस की जो हम कम लागत में शुरू कर साल भर अच्छा मुनाफा देता  है

सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है? ( Which is the most profitable Business in hindi )

अभी हम बात करेंगे कुछ ऐसे बिजनेसेस की जिसे हम कम लागत में शुरू करो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ऐसे बिजनेस जो हमेशा चलते हैं 

कोई भी बिजनेस शुरुआत करने से पहले उस बिजनेस का बिजनेस प्लान जरूर से बना ले उसके साथ ही उस बिजनेस की मार्केटिंग रिसर्च अवश्य  कर ले तथा इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें कि अब जिस जगह पर बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं वह जगह उस बिजनेस के चलने का क्या पोटेंशियल है या वहां लोगों का आना जाना  होता हो

जिम सेंटर का बिजनेस |gym center Business in hindi

आज के समय में हर एक व्यक्ति फिर दिखना चाह रहा है चाहे वह पुरुष हो या स्त्री आज के युवाओं में फिटनेस को लेकर एक अलग ही क्रेज है आखिर हो भी क्यों ना फिट बॉडी दिखने में जितना ज्यादा आकर्षित होता है उससे कहीं ज्यादा  वह बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है

अभी के बिजी शेड्यूल में लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वह अपने खानपान पर सही से ध्यान दे सके जिस वजह से कई बीमारियां जाने अनजाने में उसके करीब आ जाती है

एक दूसरा बड़ा कारण यह भी है कि अभी के समय में हर एक व्यक्ति स्ट्रेस भरी जिंदगी जी रहा होता जिस से छुटकारा पाने के लिए वह जीम या योगा में अपना समय व्यतीत करता है जिससे वह स्ट्रेस  भरी लाइफ से दूर एवं साथ ही फ्रेश महसूस करता है 

इन सबके अलावा एक सबसे बड़ा समस्या मोटापा भी है अधिकांश लोग मोटापे से ग्रसित हैं

इसलिए इन सब चीजों को देखते हुए अधिकांश लोग इन सब चीजों से छुटकारा पाने हेतु जिम की तरफ जाना पसंद करते हैं जिससे वह नेचुरल फिट रह सके इस वजह से अगर अब जिम की बिजनेस की तरफ देखते हैं तो

जिम का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है  जिसमें आप एक बार निवेश कर सालों साल उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं आप इस बिजनेस की शुरुआत छोटे स्तर पर भी कर सकते हैं 

चाय की दुकान का बिजनेस |Tea shop business plan in Hindi

चाय का बिजनेस कितना फायदेमंद बिजनेस है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आपको भारत के किसी भी कोने में चाय बड़ी आसानी से मिल जाता है

अगर आप चाय का दुकान की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप ही सब बहुत ही छोटे अस्तर से कर सकते हैं  की चाय भारत का सबसे अत्यधिक पेय पदार्थ की श्रेणी में आता है लगभग लगभग हर इंसान दिन में दो बार चाय तो पीता ही है

और इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा ट्रेनिंग की भी आवश्यकता नहीं होती इसे अब बड़े आसानी से घर पर सीख सकते हैं चाय की कई वैरायटी होते हैं जिसे आप धीरे-धीरे सीख सकते हैं

एक चाय का बिजनेस शुरू करने में आपको बहुत ही कम लागत की आवश्यकता होती है

यदि आपका बजट हाई है तो आप बड़े बड़े ब्रांड से उनकी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं जैसे MBA Chai Wala का फ्रेंचाइजी कैसे लें

किराने की दुकान का बिजनेस |Grocery Store Business in hindi

यदि आप गांव में रहते हैं या फिर किसी ऐसे जगह पर रहते हैं जहां से मार्केट  कुछ दूरी पर हो तो वहां पर आप यह बिजनेस बहुत आसानी से कर सकते हैं अभी के समय में गांव में सबसे ज्यादा फायदेमंद बिजनेस किराने के बिजनेस को ही माना जाता है

इसका एक बहुत बड़ा कारण यह भी है कि वहां के लोग खुदरा सामान लेना पसंद करते हैंऔर इस बिजनेस के लिए आप सामान की खरीदारी अपने आसपास के  होलसेल मार्केट से कर सकते हैं

 सैलून का बिजनेस |Salon Business in hindi

सैलून का बिजनेस कभी ना बंद होने वाले बिजनेस में से एक है या बिजनेस हमेशा चलने वाले बिजनेस की कैटेगरी में आता है हां भले ही कभी-कभी आपके पास कस्टमर आना कम हो जाए  लेकिन यह कभी ना बंद होने वाला बिजनेस है इसे आप छोटे लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं या तो बड़े लेवल पर अगर

अब बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो आपको बहुत लागत की जरूरत होती है क्योंकि सैलून का इंटीरियर काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना होता है जिसे सैलून पार्लर के नाम से भी जाना जाता है

इस बिजनेस में भी आपको लागत बस एक बार ही होता है जो उसे बनाने में एवं उसके सामानों को खरीदने में जो खर्चा आता है इस बिजनेस में भी आप बस एक बार पैसे लगाकर साल साल भर अच्छी कमाई कर सकते हैं

कोचिंग सेंटर का बिजनेस |coaching center business in hindi

आज के समय में एजुकेशन कितना ज्यादा ग्रोथ कर रहा है यह शायद ही बताने की आवश्यकता है हर माता-पिता चाहता है  उसका बच्चा अच्छी से अच्छी जगह शिक्षा  प्राप्त करें स्कूल या कोचिंग में अच्छे अंक हासिल करें अगर हम बात करें दो ऐसे बिजनेस एस की जो बहुत ज्यादा ग्रोथ हो रहा है तो यह कहना गलत नहीं होगा उनमें से एक एजुकेशन सेक्टर है 

अगर ऐसे में आप भी अपना खुद का कोचिंग सेंटर शुरू कर पैसे कमाना चाहते हैं तो या आप बड़े आसानी से कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको यह चयन करना होगा कि आप किस विषय की पढ़ाई करवा सकते हैं या फिर अगर आप एक संस्थापक के रूप में कोचिंग इंस्टिट्यूट स्थापना करते हैं एवं टीचर को रखकर पढ़ाई करवाते हैं तो यह भी आपके लिए एक फायदेमंद सौदा है आज के समय में यह कहना गलत नहीं है कि कोचिंग या एजुकेशन सेक्टर एक बहुत बड़ा फायदेमंद बिजनेस में से एक है हां लेकिन इसके लिए आपको पढ़ाई एवं स्टूडेंट के प्रति ईमानदार होना होगा

यह भी पढ़ें

चावल की मिल का बिजनेस कैसे शुरू करें 

MBA Chai Wala का फ्रेंचाइजी कैसे लें

रेस्टोरेंट का बिजनेस कैसे  शुरू करें