MBA Chai Wala का फ्रेंचाइजी कैसे लें ? | MBA Chai Wala Franchise in Hindi 

MBA Chai Wala का फ्रेंचाइजी कैसे लें ? | MBA Chai Wala Franchise , Business cost and profit in Hindi 

MBA Chai Wala

अभी के समय में हर एक व्यक्ति अपना खुद का बिजनेस करने के बारे में सोच रहा है पर एक अच्छा मुनाफा वाला बिजनेस करने के लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया होना बहुत आवश्यक है ऐसे में आप MBA Chai Wala का फ्रेंचाइजी  लेकर गिफ्ट फायदेमंद  बिजनेस शुरू कर सकते हैं

अभी के समय में  MBA Chai Wala   ने भारत में अपना अच्छा खासा बिजनेस बना रखा है  और आपको पता ही है आज के समय में खाने-पीने का बिजनेस कितना ज्यादा ग्रोथ हो रहा है ऐसे में आप

MBA Chai Wala का फ्रेंचाइजी  लेकर अच्छा खासा मुनाफा बाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं

MBA Chai Wala  फ्रेंचाइजी क्या है ?

आजकल हर बड़ी कंपनियां अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए हर एक जगह अपना शाखा खोल रही है ऐसे में  कंपनियां लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी खोलने का अवसर देती है जिसके माध्यम आप उस कंपनी का नाम एवं उस कंपनी का बिजनेस करने का तरीका  आपको सिखलाती है

अगर सिंपल भाषा में कहें तो आप किसी बड़ी कंपनी  का नाम इस्तेमाल कर अपने बिजनेस को आगे बड़ा सकते हैं इसके लिए आप को मार्केटिंग की  आवश्यकता नहीं पड़ती है

इसके लिए आपको अपने मुनाफा में से कुछ हिस्सा उस कंपनी को देना होता है  साथ ही बिजनेस शुरू करते समय उस कंपनी को कुछ रकम भी देना पड़ता है

अगर कहे तो आप एमबीए चाय वाले का मशहूर चाय अपने शॉप पर भेज सकते हैं इसके लिए आपको एमबीए चायवाला चाय बनाने की टेक्निक देता है

 MBA Chai Wala का फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या जरूरी है 

अगर आप MBA Chai Wala का फ्रेंचाइजी लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इन चीजों की आवश्यकता होती है

  • जगह – क्या बिजनेस करने के लिए आपको 200  से 400 स्क्वायर फीट की आवश्यकता  होती है  अगर आप अपने बिजनेस को बहुत जल्दी ग्रोथ करना चाहते हैं तो आपको  भीड़ वाले इलाके में अपना शॉप खोलें
  • स्टाफ- आपको अपना बिजनेस चलाने के लिए स्टाफ की आवश्यकता  होगी इसके लिए आप शुरुआत में  2 स्टाफ से अपना काम चला सकते हैं

 MBA Chai Wala का फ्रेंचाइजी लेने के लिए  कागजात

• ID Proof : Aadhar Card, Voter ID Card, Pan Card

• Address Proof : Ration Card, Gas Connection, Electricity Bill

• Bank Account Details With Passbook

• Photograph’s

• Mobile Number

• Email ID

Business Documents

• GST Number

• FSSAI Licence

• Business Pan Card

Property Documents

• NOC

• Shop Agreement/Sale Deed

• Rent Agreement

इन सभी कागजातों के मदद से आप या बिजनेस शुरू कर सकते हैं

MBA Chai Wala  फ्रेंचाइजी  कैसे लें 

Apply For MBA Chaiwala Franchise : 

• MBA Chai Wala की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सबसे पहले इनकी वेबसाइट पर जाना है जो है (https://www.mbachaiwala.com/)

• Website पर जानें के बाद आपको वहां होम पेज पर Get A Franchise के विकल्प पर Click करना है।

• इसके बाद आपको वहां एक Form भरना है जहां आपसे Name, City, Email, Mobile Number, Age, Budget भर देना है और Submit पर Click करना है।

इतना करने के बाद आपको एमबीए चाय वाले की तरफ से एक कॉल आएगा और वह फिर आपको सारी जानकारी देते हैं

MBA Chai Wala  फ्रेंचाइजी का support

ब आप उनको उनके वेबसाइट पर फ्रेंचाइजी के लिए रिक्वेस्ट भेजते हैं तो आपको उनके टीम के द्वारा कांटेक्ट किया जाता है  साथ ही वे आपको  सभी चीजों का सपोर्ट  एवं ट्रेनिंग देते हैं

इस ट्रेनिंग में आपको हर एक बातों को बताया जाता है कि आपको क्या-क्या करना है इस हिसाब से मार्केट में अपनी पकड़ बनानी है शुरुआत से हर एक चीज दिखाते हैं मैं आपको फ्रेंड चाहिए देने से पहले हर एक चीज कि अच्छे से जानकारी दे देते हैं ताकि फ्रेंचाइजी लेने के बाद किसी दिक्कत नाम

MBA Chai Wala  फ्रेंचाइजी से कमाई

जैसा कि आप लोग सभी जानते हैं कि अभी के समय में खाद्य  पदार्थ का बिजनेस कितना ज्यादा ग्रोथ कर रहा है  चाय का बिजनेस  तो एक ऐसा बिजनेस है जो आपको भारत के हर एक राज्य में , हर एक गली में हर , एक जगह पर  आसानी से मिल जाता है

और ऐसे में अगर बात करें एमबीए चाय वाले की तो  इनके स्टोर के कई प्रकार के चाय उपलब्ध हो

जिनके लोग दीवाने हो जाते हैं जो एक बार इनका चाय पीता है वह बार-बार इनके स्टोर पर जाता है

ऐसा मैं अगर आप या बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको बहुत अच्छा मुनाफा होता है और आपका बिजनेस जल्दी ग्रोथ होता है

अन्य बिजनेस शुरू करने के बारे में पढ़ें

FAQ

Q-एमबीए चायवाला कैसे बना करोड़पति?

Ans-महज तीन साल में ही वह करोड़पति बन गया

Q-एमबीए चायवाला का पूरा नाम क्या है?

Ans-प्रफुल्ल बिल्लौर ( Mr Billore Ahmedabad)

Q-एमबीए चाय वाले की कमाई कितनी है?

Ans-इसका टर्नओवर 3 करोड़ रुपए हैं