गांव में रहकर शुरू करें टॉप 10 बिजनेस(Top 10 village business idea)

village business idea:-यदि आप गांव में रहते हैं तो आपके दिमाग में बिजनेस करने के बारे में आता ही होगा क्योंकि  गांव में तो जॉब करने का फैसिलिटी ना के बराबर रहता है यदि सही में आपको बिजनेस करना है तो आप सही पॉइंट पर पहुंच चुके हैं क्योंकि इसमें आपको गांव में रहकर अनेक प्रकार से बिजनेस करने के बारे में बताया जाएगा जिससे आप बड़ी आसानी से बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा इनकम कमा सकते हैं और थोड़ा मोड़ा रोजगार भी दे सकते हैं यदि बिजनेस अच्छा पोजीशन पर पहुंच जाएगा इसीलिए कुछ बेसिक जानकारी के साथ आइए जानते हैं बिजनेस करने का तरीका और कौन सा बिजनेस गांव में रहकर करें जिससे अधिक मुनाफा के साथ-साथ गांव भी तरक्की कहलाए

गांव में अच्छा खासा चलने वाला बिजनेस निम्नलिखित हैं

किराना दुकान का बिजनेस(general shop business)

किराना दुकान का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो 365 दिन, 12 महीना चलने वाला बिजनेस मैं से एक है और या बिजनेस ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर चलता है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी ज्यादातर रहता है जिससे लोग थोड़ा-थोड़ा करके समान लेता है जिससे दुकान हमेशा चलते रहता है वैसे तो या बिजनेस का मांग हर जगह बना रहता है चाहे शहर हो नगर  हो, गांव हो, मार्केट हो इसकी मांग हमेशा से बनी है क्योंकि या बिजनेस एफएमसीजी मॉडल का बिजनेस है इसकी आवश्यकता  गरीब से अमीर तक लोगों को होता है इसीलिए या बिजनेस पॉपुलर और बेस्ट हैं या बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बेसिक जानकारी दी जाएगी जिससे आपका बिजनेस सफल हो जाएगा और आप बिजनेसमैन बन जाएगा आइए हम शुरु करते हैं इसकी कुछ भी बेसिक जानकारी

  • सबसे पहले या जाने किराना स्टोर होता है क्या
  • किराना स्टोर कैसे शुरू किया जाता है
  • किराना स्टोर कितने प्रकार के होते हैं
  • किराना दुकान के लिए मार्केट मैं रिसर्च करें
  • किराना दुकान के लिए अच्छा लोकेशन 
  • किराना दुकान के लिए एक अच्छा और बड़ा साइज का रूम 
  • किराना दुकान का नाम क्या रखें
  • किराना दुकान के लिए सामान कहां से खरीदें
  • किराना दुकान के लिए 1-2 स्टाफ
  • किराना दुकान का प्रचार
  • किराना दुकान के लिए मार्केटिंग

यह सभी प्रक्रिया के द्वारा आपका किराना दुकान का बिजनेस को सफल होने से कोई रोक नहीं सकता बस आप के सम्मान में क्वालिटी और सही रेट रहना चाहिए

खाद बीज का बिजनेस(Fertilizer Seed Business)

गांव के लोग या गांव में रहने वाले लोग मुख्य रूप से खेती ही करते हैं जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि खेती में मुख्य खाद्य बीज ही होता है ऐसे में यदि हम गांव में रहकर खाद बीज का बिजनेस शुरू करें तो या एक बेहतरीन बिजनेस बन जाएगाऔर गांव के किसानों को खाद बीज के लिए गांव से बाहर जाना भी नहीं पड़ेगा और यदि खाद बीज के बिजनेस के साथ खेती से जोड़ें अनेकों प्रकार का सामान का भी आसानी से बिजनेस कर सकते हैं इससे बिजनेस करने वाले का इनकम का और स्रोत बढ़ जाएगाआइए हम जानते हैं कि खाद बीज का बिजनेस कैसे शुरू करें स्टेप बाय स्टेप क्या है योगिता, रजिस्ट्रेशन, फायदे, बजट इत्यादि

  • खाद बीज केबिजनेस के लिए बचत
  • खाद बीज के बिजनेस के लिए हो सके तो सरकारी लोन
  • खाद बीज के बिजनेस के लिए सही जगह का चुनाव
  • खाद बीज के बिजनेस के लिए मार्केटिंग
  • मौसम के अनुसार खाद बीज का बिजनेस करें
  • खाद बीज के प्रकार एवं गुणवत्ता जाने
  • खाद बीज के बिजनेस के लिए लाइसेंस
       लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यकता कागजात
  • 1. आधार कार्ड
  • 2. पहचान पत्र 
  • 3. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • 4. दुकान का खसरा नंबर
  • 5. जमीन का प्रमाण पत्र 
  • 6. प्रिंसिपल प्रमाण पत्र
  • खाद बीज के बिजनेस के लिए जीएसटी नंबर की आवश्यकता
  • खाद्य बीज के  बिजनेस के लिए स्टॉप

यह है पूरा प्रोसेस खाद बीज का बिजनेस करने का यदि आपको किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट में पूछ सकते हैं

आटा चक्की का बिजनेस(flour mill business)

आज के समय मेंआटा चक्की का बिजनेस  काफी पॉपुलर बन चुका है क्योंकि आजकल के लोगों को खाने पीने वाली चीजों का शौकीन बाज बनते जा रहा है पहले के समय में लोगों चावल दाल आटा को पत्थर से बने सिलवट पर पीसते थे लेकिन आजकल टेक्नोलॉजी के अनुसार प्रत्येक क्षेत्र में सुविधा पहुंच चुका है इन सभी चीजों को पीसने के लिए मशीनों का उपयोग किया जा रहा है जो लोगों को कार्य करने में अधिक सुविधाजनक बन चुका है यदि आप भी आटा चक्की का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सही पॉइंट पर पहुंच चुके हैं इसमें आपको बारकी से बताया जाएगा जिससे आप आसानी से इस बिजनेस में सफलता हासिल कर सकते हैं 

  • आटा चक्की का बिजनेस क्या होता है
  • आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें
  • आटा चक्की का प्रकार
    • स्टेन लेस आटा चक्की मशीन
    • स्टेन फ्लोर आटा चक्की मशीन
  • आटा चक्की बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च
  • आटा चक्की बिजनेस में लगने वाले मशीन
  • आटा चक्की बिजनेस का प्रोसेस

इस प्रोसेस के माध्यम से आप आटा चक्की का बिजनेस में सफलता पा सकेंगे

अचार का बिजनेस(pickle business)

हमारे देश के लोगों को आचार खाने का शौकीनबाज होते जा रहा है जब आप किसी शादी समारोह में या फिर होटल में या घर में खाना खाते समय थोड़ा सा अचार खाना सभी का आदत बन चुका है और आचार हमारे देश के गांव शहर में हर जगह प्रत्येक घरों में अचार भी बनाया जाता है आजकल के समय में आचार का बिजनेस महिलाएं बड़ी संख्या में करते हैं और या काम ऐसा है कि आप इसे कम लागत में कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं और यदि आप का अचार का क्वालिटी अच्छा खासा है तो आप बड़े बड़े शहरों में बड़े-बड़े होटलों में आचार सेल कर सकते हैं और अच्छा खासा  इनकम कमा सकते हैं इसके लिए कुछ विशेष जानकारी निम्नलिखित हैं

  • आचार का बिजनेस क्या होता है
  • अचार बिजनेस कैसे शुरू करें
  • आचार के बिजनेस के लिए जगह
  • आचार के बिजनेस के लिए कच्चा माल
  • आचार का प्रकार
    • निंबू ,आम,मिर्च ,कटहल ,गाजर इत्यादि
  • आचार के बिजनेस के लिए मार्केटिंग

मेडिकल स्टोर का बिजनेस(medical store business)

मेडिकल बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें  ऊंच-नीच का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्योंकि लोगों को अपने इलाज से मतलब होता है ना की उसके रहन सहन जात धर्म इत्यादि इस बिजनेस को यदि आप शुरू करना चाहते हैं तो हम आपके लिए या आर्टिकल लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप या बिजनेस आसानी पूर्वक शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा इनकम भी होगा क्योंकि इसमें 60% से 70%तक का बचत होता है यदि आपके मन मैं इस बिजनेस को शुरू करने का  इच्छुक हैं तो या प्रोसेस निम्नलिखित है

  • मेडिकल स्टोर का बिजनेस क्या होता है
  • मेडिकल स्टोर का बिजनेस कैसे खोलें
  • मेडिकल स्टोर के लिए स्टॉप
  • मेडिकल स्टोर के लिए मार्केटिंग 
  • मेडिकल स्टोर के लिए लाइसेंस इत्यादि

सैलून का बिजनेस(salon business)

सैलून का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसका जरूरत  बच्चे ,बूढ़े ,जवान सभी को जरूरत पड़ता है और इसके बिना तो काम भी नहीं बन पाएगा आजकल के समय में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के डिजाइन को देखते हुए  लोगों में इच्छुक रहता है की हम भी स्टाइल में हेयरकट रखें इसलिए इस बिजनेस का मांग हर जगह बढ़ता जा रहा है और इस बिजनेस  को कम पूंजी से भी शुरू कर सकते हैं यदि आपके मन में यह बिजनेस को शुरू करने का इच्छा है तो इस बिजनेस को शुरू करने का बेसिक प्रोसेस निम्नलिखित  है

  • सैलून का बिजनेस क्या होता है
  • सैलून का बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है
  • सैलून का बिजनेस शुरू करने का प्रोसेस क्या है
  • सैलून का बिजनेस के लिए एक रूम की आवश्यकता होता है
  • सैलून के बिजनेस के लिए अच्छा लोकेशन भी मायने रखता है
  • सैलून  के बिजनेस के लिए मार्केटिंग
  • सैलून के बिजनेस में लगने वाले हैं सभी समान
  • सैलून के बिजनेस में सफाई ज्यादा महत्त्व होता है

इन सभी प्रोसेस  के माध्यम से या  बिजनेस आसानी पूर्वक शुरू करते हैं अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं

अंडा का बिजनेस(egg business)

गांव में रहकरअंडा का बिजनेस आसानी से शुरू करके अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं आजकल के समय में अंडा का बिजनेस बहुत ही पॉपुलर बन चुका है इसका छोटा-छोटा ब्रांच आपको हर गली मोहल्ले छोटा-मोटा मार्केट मे हर जगह देखने को मिलता ही होगा इससे अनुमान लगा सकते हैं कि इसका कितना मार्केटिंग होता है यदि आपके भी मन में या बिजनेस शुरू करने का खयाल आता है  तो आप सही पोजीशन पर पहुंच रहे हैं बस आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को अच्छे तरीका से पढ़ना और समझना है 

  • अंडा का बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है
  • अंडा का बिजनेस करने के लिए प्रोसेस
  • अंडा का बिजनेस करने के लिए एक रूम
  • अंडा का बिजनेस के लिए मार्केटिंग
  • अंडा का बिजनेस चलो पढ़ने के लिए बचत और मुनाफा इत्यादि

दूध का बिजनेस(milk business)

दूध एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसका आवश्यकता सभी के घरों में होता है इसी के लिए इस बिजनेस का मान हर जगह बढ़ता जा रहा है वैसे तो भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत के किसान कृषि के साथ-साथ दूध का भी पार्ट टाइम के तौर पर बिजनेस कर सकता है जिससे इसका आमदनी बढ़ जाएगा और   इसके गोबर का उपयोग खाद्य के तौर पर खेती में यूज़ कर सकता है और फसल भी इससे अच्छा खासा होता है इसीलिए किसानों के लिए या बेस्ट ऑप्शन होता है यदि आपके भी मन में दूध का बिजनेस करने के बारे में कर रहा है तो आप भी या बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके लिए कुछ बेसिक जानकारी निम्नलिखित हैं

  • दूध का बिजनेस क्या होता है
  • इस बिजनेस को शुरू करने का प्रोसेस क्या है
  • दूध का स्कोप किया है
  • जानवरों  को कहां से खरीदे हैं
  • दूध का बिजनेस के लिए लोकेशन कैसा होना चाहिए
  • इस बिजनेस में स्टाफ की आवश्यकता होता है
  • दूध का बिजनेस के लिए मार्केटिंग
  • दूध के बिजनेस के लिए सरकारी योजना की जानकारी इत्यादि

ई-रिक्शा का बिजनेस(e-rickshaw business)

आज के समय में हम कहीं पर भी जाते हैं तो हमें  ई-रिक्शा का जरूरत पड़ता है ई-रिक्शा यानी इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा से प्रदूषण नहीं होता है और हमारा पर्यावरण स्वस्थ और मस्त रहता है इसीलिए या रिक्शा लोकप्रिय बन चुका है यदि आप भी कोई बिजनेस करना चाहते हैं  जिसमें रिक्स कम लागत कम हो तो आपके लिए या बिजनेस सबसे बेस्ट है क्योंकि इसकी मांग तो गांव से लेकर मार्केट तक हो चुका है इसके लिए थोड़ा मोड़ा पैसा का आवश्यकता होता है नहीं तो इसमें भी ई एम आई सिस्टम होता है  जिसे हम किस्त पर  कहते हैं इसीलिए या बिजनेस आपके लिए मस्त है  इसका कुछ विशेष जानकारी  यह है

  • ई-रिक्शा का बिजनेस क्या होता है
  • ई-रिक्शा का बिजनेस शुरू करने का प्रोसेस क्या है
  • ई-रिक्शा का बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च करें
  • ई-रिक्शा का बिजनेस के लिए लागत
  • ई-रिक्शा कहां से खरीदें
  • ई रिक्शा में बैटरी  कितना समय / किलोमीटर चलता है
  • ई रिक्शा बिजनेस के लिए लाइसेंस

इस प्रोसेस के माध्यम से ई-रिक्शा का बिजनेस कोई भी शुरू कर सकता है और सफलता भी पा सकता है और अच्छा खासा इनकम कर सकता है

पापड़ का बिजनेस(papad business)

 पापड़ एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो भारतीय लोगों का पहला पसंद है यह खाने के साथ और खाने के बाद और खाने से पहले भी खाया जाता है या बच्चे बुड्ढे जवान सभी को स्वादिष्ट खाने में लगता है इसलिए इसकी मांग हर जगह रहता है यदि आपके मन में इस बिजनेस को करने के लिए  मन और दिमाग कह रहा है तो आप सही जगह पर पहुंच चुके हैं बस आपको इसका प्रोसेस के बारे में जानना है इसके बाद आप बिल्कुल आसान तरीका से इसे शुरू कर सकते हैं और आप प्रॉफिट में अच्छा खासा  कर सकते हैं

  • पापड़ का बिजनेस क्या होता है
  • पापड़ कितने प्रकार के होते हैं
  • पापड़ के बिजनेस के लिए मार्केट रिसर्च
  • पापड़ के बिजनेस के लिए कच्चा माल
  • पापड़ के बिजनेस में लगने वाले मशीन 
  • पापड़ बनाने की प्रक्रिया
  • बिजनेस के  बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
  • पापा का पैकेजिंग
  • पापड़ का सेलिंग इत्यादि

इन प्रोसेस के माध्यम से आप बेहतरीन पापड़ का बिजनेस शुरू सकते हैं और अच्छा खासा इनकम भी हो जाएगा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन(FAQ)

Q:-गांव में कौन सा धंधा/बिजनेसअच्छा चलता है?

Ans:-किराना दुकान, आटा चक्की, ई रिक्शा, पापड़ का इत्यादि

Q:-ग्रामीण क्षेत्र में स्वदेशी बिजनेस क्या-क्या होता है?

Ans:-कृषि का, पशुपालन, बकरी पालन, इत्यादि

Q:-घर बैठे  कौन-कौन बिजनेस कर सकते हैं?

Ans:-ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग, इत्यादि

Q:-गांव मैं चलने वाला सबसे छोटा बिजनेस?

Ans:-चाय का,अंडा का, पॉपकॉर्न  का, आइसक्रीम का इत्यादि

Q:-आज के समय में सबसे अच्छा बिजनेस ?

Ans:-ऑनलाइन समान बेचना, वीडियो अपलोड करना, सोशल मीडिया इत्यादि

और अधिक बिजनेस आइडिया पाने के लिए यहाँ से पढ़ें