यह बिजनेस जिसे आप शुरू करके कर सकते हैं बंफर कमाई |Top Business ideas Hindi

यह बिजनेस जिसे आप शुरू करके कर सकते हैं बंफर कमाई (Top Business ideas Hindi) आज कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बात करेंगे जिससे आप आसानी से अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं  यह सभी बिजनेस का मांग हर जगह बनी रहती (कम लागत, कम कीमत, प्रोफेशनल और प्रॉफिटेबल)

यह बिजनेस

पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस(popcorn making business)

यदि आप गांव  में रहते हैं तो पॉपकॉर्न का बिजनेस करना आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा क्योंकि इसमें सिर्फ मकई और एक छोटा सा पकाने वाला मशीन की जरूरत होता है जो कि बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं और प्रॉफिट कई गुना ज्यादा हो जाता है  इसे आप पार्ट टाइम में भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसके लिए थोड़ा सा समय काफी है और आप अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं यूं कहूं तो यह बिजनेस शुरू करके आप कर सकते हैं बंपर कमाए  और इसकी मांग शहर में भी काफी अधिक रहता है यदि आपके नजदीक कोई छोटा मोटा शहर या मार्केट हो तो आपकी कमाई  कई गुना ज्यादा आप कमा सकते हैं

पॉपकॉर्न बनाने के लिए कुछ विधि निम्नलिखित हैं

  • पॉपकॉर्न के विभिन्न  फ्लेवर
  • पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
  • पॉपकॉर्न बनाने का बिजनेस का मांग
  • पॉपकॉर्न बनाने की प्रक्रिया
  • पॉपकॉर्न का बिजनेस में लगने वाली सामग्री
  • पॉपकॉर्न बनाने के लिए  जगह
  • पॉपकॉर्न  का बिजनेस में लाभ और जोखिम

यह प्रक्रिया आपको बिजनेस में सफल बना सकता है यदि आप पूरी ईमानदारी के साथ शुरुआत और सही तरीका आजमाते हैं तो

आइसक्रीम बनाने का बिजनेस(ice cream making business)

आज के समय में ऐसा एक भी आदमी नहीं होगा जिसे आइसक्रीम खाना अच्छा नहीं लगता है यानीआइसक्रीम एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे लोगों का  बेस्ट टाइमपास खाने वाला आइटम है इसके लिए इसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती हैं  यदि आप कोई कम पूंजी में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो या बिजनेस आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इसमें बहुत कम इन्वेस्ट से  शुरू कर सकते हैं इसकी डिमांड सर्दियां, यानी गर्मी  के मौसम में बहुत ज्यादा रहता है  क्योंकि इसके खाने के बाद शरीरों को कुछ राहत मिल पाता है  जैसे कुछ क्षण के लिए गर्मी से इत्यादि  यदि आप यू कहे तो यह बिजनेस जिसे शुरू करके कर सकते हैं बंपर कम है यानी इसमें इनकम, प्रॉफिट ज्यादा होता है और लागत बहुत कम होता है इसे आप पार्ट टाइम समय में भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ  विधि  यह है

  • आइसक्रीम बनाने का प्रक्रिया/ प्लान
  • आइसक्रीम का बिजनेस में लगने वाली मशीन;

फ्रीज, मिक्सर, कूलर कंडेनसर,  इत्यादि

  • आइसक्रीम का बिजनेस के लिए नाम की चयन
  • आइसक्रीम का बिजनेस के लिए स्थान का चयन
  • आइसक्रीम का बिजनेस के लिए स्टाफ की आवश्यकता
  • आइसक्रीम के बिजनेस के लिए प्रचार का आवश्यकता

यह बेसिक प्रक्रिया आपको आइसक्रीम का बिजनेस सफल बनाने के लिए बहुत ही बेस्टआइडिया है

बिस्कुट बनाने का बिजनेस(biscuit making business)

बिस्कुट एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक का यह बेस्ट अहम चीजें है यह मार्केट में पहले से नाना प्रकार का ब्रांड मौजूद है फिर भी लोगों को मेड इन होम ज्यादा पसंद आता है क्योंकि इसमें स्वादिष्ट का भरपूर मात्रा में मौजूद रहता है इसको लेकर स्वदेशी  बिस्कुट खाना सभी को पसंद लगता है यूं कहूं तो यह बिजनेस जिसे आप शुरू करके कर सकते हैं बंपर कमाई यह बिजनेस आप पार्ट टाइम में भी आसानी से कर सकते हैं और दूसरा कम भी कर सकते हैं यह आपको बहुत ही कम लागत में शुरू हो सकता है और मुनाफा प्रॉफिट से कहीं ज्यादा इनकम होगा इसके लिए कुछ  विधि आपके सामने मौजूद है

  • मार्केट में बिस्कुट का डिमांड
  • बिस्कुट बनाने के लिए जगह की आवश्यकता
  • बिस्कुट बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री
  • बिस्कुट बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली मशीन
  • बिस्कुट बनाने की विधि
  • बिस्कुट बनाने के लिए लाइसेंस

बिस्कुट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें पूरे डिटेल में सीखें

बिस्कुट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

चावल का मिल का बिजनेस(rice mill business)

चावल एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो सभी के घरों में यूज़ किया जाता है इसीलिए यह बिजनेस बहुत ज्यादा ही और जल्दी ग्रोथ कर जाता है इसके लिए बस थोड़ा सा पूंजी की आवश्यकता होती है और लोगों के अंदर यह बिजनेस करने का जज्बा सिर्फ होना चाहिए  यदि आप भी चावल का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सही ट्रैक पर पहुंच चुके हैं बस आपको थोड़ी सी मेहरबानी करनी होगी कि इसे ध्यान से पढ़ें दिमाग खोलकर तब जाकर आप आसानी से यह बिजनेस में सफलता पा सकते हैं इसके लिए कुछ तरीका  जो है वह आपको इसके नीचे मिल जाएगा इसे  आप पढ़ कर आसानी से कर सकते हैं

  • चावल मिल का मार्केट में मांग
  • चावल मिल के लिए जगह की आवश्यकता
  • चावल मिल के लिए मशीनें 
  • चावल उत्पादन होने की प्रक्रिया
  • चावल की सफाई
  • चावल की भूसी को अलग करना

इन सभी  प्रक्रिया को आजमा कर आप बेहतरीन यह बिजनेस कर सकते हैं

और डिटेल में जाने के लिए इसे पढ़ें

चावल की मिल का बिजनेस कैसे शुरू करें 

साइबरकैफे का बिजनेस/दुकान(cybercafe business)

आज के समय में सभी चीजें ऑनलाइन हो चुका है और इंडिया का ऐसा एक भी जगह नहीं है जहां इसकी मांग नहीं है चाहे शहर हो या गांव इसकी मांग और बढ़ती जा रही हैं लोगों को हर एक फैसिलिटी उसके नजदीक होनी चाहिए ताकि उसे उस काम के लिए ज्यादा परेशान ना होना पड़े इसीलिए इसकी  मांग दिन पर दिन बहुत ज्यादा बढ़ रहा है  चाहे बैंक का काम हो या ऑनलाइन करवाने का काम हो या किसी प्रकार का ऑनलाइन का काम हो इसकी जरूरत को देखा जाए तो यह सभी फील्ड में घुस चुका है चाहे डॉक्टर से  पेशेंट को दिखाने के लिए ऑनलाइन नंबर की आवश्यकता होती है चाहे ट्रेन, फ्लाइट का टिकट बनवाना हो ऑनलाइन बनाना पड़ता है चाहे सिनेमा देखना  हो ऑनलाइन नंबर लगाना पड़ता है  इत्यादि क्यों कहे तो यह एक ऐसा बिजनेस है इसकी शुरुआत करते हैं आप बंपर कमाई कर सकते हैं इसीलिए अभी आप इस बिजनेस में कदम उठाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए प्रोसेस को थोड़ा ध्यान से पढ़ें और सीखें

  • यह बिजनेस के लिए एक रूम की आवश्यकता होती है
  • दुकान का लोकेशन सही होना चाहिए
  • यह बिजनेस के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन,लाइसेंस ,सीएससी, इत्यादि
  • यह बिजनेस के लिए जरूरी इलेक्ट्रिक सामान
  • यहबिजनेस के लिए स्पेशल इंटरनेट/ वाईफाई 
  • और हो सके तो सीएसपी भी साथ चलाएं

यह सभी जानकारी  आपको इस बिजनेस में सफलता दिलाने का एक तरीका, माध्यम  है इस प्रोसेस के माध्यम से आप इस बिजनेस में सफलता पा सकते हैं

FAQ

Q:-शुरुआत में किस तरह का बिजनेस करना चाहिए ?

Ans:-शुरुआत में  कोई भी बिजनेस छोटा स्तर से करना चाहिए

Q:- किस  प्रकार के बिजनेस में ज्यादा कमाई होता है ?

Ans:- ऐसे अनेक प्रकार का बिजनेस है जिससे हम अच्छा कमाई करते हैं जैसे साइबर कैफे का,चावल मिल का,आइसक्रीम का,पॉपकॉर्न का इत्यादि

Q:-किस प्रकार के बिजनेस मैं निवेश कम लगता है ?

Ans:- ऐसे अनेक प्रकार का बिजनेस हैजिसमें निवेश कम लगता है जैसे आइसक्रीम का बिजनेस, पॉपकॉर्न का बिजनेस, कैटरीन का बिजनेस इत्यादि

Q:-क्या पार्ट टाइम बिजनेस से अच्छा इनकाम कर सकते हैं?

Ans:-जी हां पार्ट टाइम से  सिर्फ अच्छा नहीं बहुत अच्छा कमा सकते हैं बस ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका हो

Q:-किस प्रकार के बिजनेस गांव में कर सकते हैं

Ans:- गांव करने वाला बिजनेस बहुत सारा जैसे बकरी पालन का बिजनेस, किराना दुकान का बिजनेस, टेंट हाउस का बिजनेस इत्यादि

और अधिक बिजनेस आइडियाज पाने के लिए यह भी पढ़ें