अभी के समय में महगाई हद से ज्यादा बढ़ गया है जिसके कारण लोगों में परेशानी का माहौल बना है जो की 100 मैं से 90% आदमी अपने कमाई से खुश नहीं है क्योंकि आदमी का शौक पूरा नहीं हो पाता है इसका मेन कारण सिर्फ आमदनी/ इनकम कम होने का कारण होता है इसके चलते लोगों में पार्ट टाइम जॉब या बिजनेस करने का बात हमेशा मन में और दिमाग में चलते रहता है जिससे कुछ एक्स्ट्रा इनकम हो सके और शौक पूरा कर सकें और आज के समय में जो पार्ट टाइम जॉब करता है वह अच्छा खासा एक्स्ट्रा इनकम कमा ही लेता है यदि आप भी पार्ट टाइम बिजनेस या जॉब शुरू करना चाहते हैं तो या पोस्ट आपके उम्मीद के लिए बना है
पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया क्या होता है किसे कहते हैं ?
पार्ट टाइम बिजनेस करने से पहले हमें यह जानना बेहद जरूरी होता है कि पार्ट टाइम बिजनेस होता है क्या तो पार्ट टाइम बिजनेस का मतलब होता है कि पूरे दिन में थोड़ा सा समय निकाल कर किसी काम में समय देने से कुछ इनकम आ जाता है उसे हम पार्ट टाइम बिजनेस करते हैं या अपने काम को करने के साथ साथ अलग से फ्री समय में कुछ काम करना और उससे पैसा कमाना पार्ट टाइम जॉब कहआपकी थिंकिंग क्या हैलाता है
बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया कैसे खोजें?
बेस्ट पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया कौन सा है इसका उत्तर अलग-अलग व्यक्तियों के लिए अलग-अलग उत्तर होगा क्योंकि स्वभाविक सी बात है सभी का परिस्थितियां और जिम्मेदारियां अलग-अलग होती है जो निम्नलिखित है
- आप अपने फ्री समय में से कितना समय दे सकते हैं
- आपकी स्किल क्या है
- आपकी किस फील्ड में रुचि है
- आपको फ्री समय किस टाइम में मिलता है
- आपकी थिंकिंग क्या है
- आप कमाना कितना चाहते हैं
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आपआसानी से पार्ट टाइम बिजनेस/ जॉब कर सकते हैं
पार्ट टाइम बिजनेस करने का फायदा:-
यदि आप की आर्थिक स्थिति खराब है यानी आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया मतलब आमदनी थोड़ा सा और खर्चा ज्यादा होता है तो आप पार्ट टाइम जॉब करके यह समस्या खत्म कर सकते हैं और आप को नई नई चीजें सीखने का मौका भी मिलता है पार्ट टाइम काम से अपना आवश्यकता किसी ना किसी तरह पूरा कर लेते हैं और खुद को परखने और कमाने का जरिया होता है यही पार्ट टाइम जॉब में फैसिलिटी अवेलेबल होता है और मेरा मानना है कि जितने भी जॉब मैन प्राइवेट/सरकारी/ स्टूडेंट/हाउसवाइफ/ है सभी को पार्ट टाइम कुछ करना चाहिए
बेस्ट और बेहतरीन पार्ट टाइम बिजनेस आइडिया निम्नलिखित है
- कोचिंग सेंटर
- YOUTUBE से
- योग क्लास
- गिफ्ट शॉप
- फोटोग्राफी
- APP बनाना
- डिलीवरी बॉय
- प्रॉपर्टी डीलिंग
- गाड़ी धोने का काम
- नमकीन बनाने का काम
- पेपर कप और प्लेट बनाने का काम
- बीमा एजेंट
- घर सजावट का काम
- साइबर कैफे का दुकान
- दूध दही घी बेचने का काम
कोचिंग सेंटर(coaching centre)
आज के समय में शिक्षा सभी व्यक्ति के जीवन में होने का विषय बन चुका है आजकल के गार्जियन अपने बच्चे को सही शिक्षा देने के लिए जागरूक बन चुका है सभी अपने बच्चे को शिक्षा देकर बेहतरीन जीवन बनाना चाहता है इसके लिए शहर में बड़े बड़े कोचिंग सेंटर, स्कूल, इंस्टिट्यूट, इत्यादि खुले जा रहे हैं इस तरह के बहुत सारे लोगों गांव और शहरों में मौजूद है जो अच्छी शिक्षा पाकर शिक्षक का काम कर रहे हैं रोजगार के तौर पर और अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते हैं जिससे उसका जीवन यापन आसानी से चल रहा है और यह प्रोसेस होते हैं कोचिंग स्कूल चलाने का निम्नलिखित है
कोचिंग स्कूल इंस्टिट्यूट खोलने का प्रक्रिया:-
- शिक्षा व्यवस्था को अच्छी तरह समझ लेना
- सही जगह का चयन करना
- विषय का चयन करना
- बड़े साइज का रूम बनवाना
- फीस लेने का मापदंड बनाना
- कोचिंग खोलने में लगने वाले लागत को व्यवस्था करना
- कोचिंग क्लास में होने वाले बेनिफिट यानी लाभ सूची बनाना
- कोचिंग का प्रचार करने का तरीका लिखें
- पंजीयन करने का प्रोसेस जाने
यूट्यूब(YOUTUBE) से
यूट्यूब क्या है
यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर दुनिया भर के लोग वीडियो अपलोड कर सकता है और या फ्री प्लेटफार्म है इसके लिए आपको किसी तरह का पैसा नहीं देना पड़ता है
यह गूगल का एक बड़ा सर्विस है यह गूगल का अन्य सर्विस की तरह इसमें भी हर एक फैसिलिटी रहता है और यह सभी स्मार्टफोन में मिल जाता है जिससे इस पर वीडियो अपलोड करने पर वायरल होने का अधिक संभावना होता है जिससे कमाई अच्छा खासा हो जाता है
इस पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको एक यूट्यूब अकाउंट बनाना पड़ता है जिसे हम अपनी भाषा में इसे यूट्यूब चैनल कहते हैं युटुब चैनल क्रिएट होने के बाद इस पे वीडियो अपलोड करना पड़ता है
अपलोड करने के बाद इसमें टैग, डिस्क्रिप्शन, टाइटल, मैं कीबोर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है
और इसका कुछ रूल नियम गूगल की ओर से बनाया गया है जो है कि आपको 1000 सब्सक्राइबर और 10 घंटा का व्हाट टाइम यानी व्यू लाना पड़ता है उसके बाद आपका मोनेटाइजेशन इनेबल होता है उसके बाद आपका गूगल की ओर से एक्सेस पिन आता है उसे वेरिफिए करना पड़ता है तब जाकर आप का इनकम शुरू होता है
योग क्लास(yoga class)
योग
योग उस प्रक्रिया को कहते हैं जिससे हमारे सभी इंद्रियों को अपने बस में कर सके उस प्रक्रिया को हम योग कहते हैं
योग एक अध्यात्मिक अनुशासन है यह कला के साथ-साथ विज्ञान भी है
योग मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं
- राज योग
- कर्म योग
- भक्ति योग
- ज्ञान योग
योग एक ऐसा साधन है जो प्रत्येक वर्ग के आदमी इसे करके स्वस्थ रह सकता है और ताकतवर है कहा जाता है करिए योग रहे निरोग यानी योग करें निरोग रहे और इसमें बहुत सारे शिक्षित आदमी अपना करियर की शुरुआत इसी से किया है जो आज के डेट में बहुत ही सफल व्यक्ति बन चुका है ऐसे आदमी बहुत सारे हैं जिसमें से सबके देखा जाने-माने एक स्वामी रामदेव बाबा शुरुआती जीवन योग ही था इसीलिए इससे भी आप शुरुआती में योगा क्लास शुरू करके बहुत सारे फैसिलिटी का डेवलप कर सकते हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और पार्ट टाइम भी कर सकते हैं
गिफ्ट शॉप(gift shop)
गिफ्ट शॉप एक ऐसा बिजनेस है जिसमें बहुत ही कम इन्वेस्ट करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और इसमें सभी वर्ग का आदमी छोटे बड़े बड़े एज वाले कर सकते हैं क्योंकि इसमें मेहनत करना ज्यादा नहीं करना पड़ता है ओर या 12 महीना चलने वाला धंधा है इसमें ज्यादा कमाई शादी के सीजन में किया जाता है और या धंधा गांव शहर नगर महानगर चलने वाला है इसमें पैसा आना कभी भी बंद नहीं हो सकता या लाइफ टाइम बिजनेस इसमें इन्वेस्ट करने पर बंद होने का संभावना कभी भी नहीं होता है इसीलिए या धंधा बहुत अच्छा होता है इसीलिए इसमें बिंदास कदम उठाएं और या धंधा करें
फोटोग्राफी(photography)
आज के समय में फोटोग्राफी एक लोकप्रिय बिजनेस बन चुका है या बिजनेस करने का बहुत सारे तरीका है आज के समय में मोबाइल सभी के पास रहता है और मोबाइल में सभी फीचर्स और फैसिलिटी और सुविधाएं मौजूद रहती है इसमें कैमरा की क्वालिटी भी अच्छी खासी कंपनी आजकल तेरे लगे हैं जिससे फोटोग्राफी करने के लिए बेहद आसान हो गया है इसमें पैसा कमाने का यही तरीका है कि आप अपनी साइट पर फोटो बेचकर अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं और एक दूसरा जरिया यदि होता है कि शादी बर्थडे अन्य पार्टी में वीडियोग्राफी का काम करते हैं आप अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं
एप्स बनाकर(by making apps)
आजकल के समय में हर एक के पास मोबाइल होता है और मोबाइल में अनेकों प्रकार के एप्स मौजूद रहता है एप्स को देखकर या दिमाग में अवश्य चलता होगा किया जो भी बनाता होगा उसको कुछ तो प्रॉफिट होता ही होगा लेकिन यह भी सही बात है कि इस apps बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इसे एप्लीकेशन कहते हैं या एक प्रोफेशनल काम होता है जो हर एक वर्ग के लोग करने के लिए उत्सुकता होते रहता है और या काम प्रोफेशनल होता है और एक बार बनाकर छोड़ दे यह लाइफ टाइम पैसा देते रहता है इसे पैसिव इनकम भी कर सकते हैं खर्च भी इसमें कम होता है और आमदनी ज्यादा होता है और काम को करने में आसान कर देता है यही फैसिलिटी होता है और यही तरीका है एप्स के जरिए पैसा कमाने का
डिलीवरी बाय(delivery by)
डिलीवरी बाय:-
डिलीवरी बाय वह होता है जो किसी ई-कॉमर्स कंपनी का समान उसके कस्टमर तक पहुंचाने का काम करता है उसे डिलीवरी बाय कहते हैं
E-commerce कंपनी जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जोमाटो ,स्विग्गी इत्यादि हैं इसमें हमेशा कुछ ना कुछ वैकेंसी निकलते रहता है और इसमें काम करने वाले आशिक पार्ट टाइम के तौर पर काम कर रहे हैं और अपने बेसिक खर्चा की कमाई ऊपर कर लेता है जिससे ज्यादा प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ता है इसमें घंटे और एक समान पहुंचाने पर पैसा डिलीवरी बॉय को दिया जाता है उसका कुछ रूल नियम पहले से बना होता है और उसे फॉलो करना पड़ता है इसीलिए या पार्ट टाइम बिजनेस का आईडिया बहुत ही अच्छा है इसमें टूरिस्ट हो जाता है ओरिया इंटरटेनमेंट पार्ट टाइम काम है
प्रॉपर्टी डीलिंग का काम(property dealing work)
प्रॉपर्टी डीलिंग:-
प्रॉपर्टी डीलिंग वहआदमी होता है जो जमीन, मकान,दुकान इत्यादि का खरीदने बिक्री करता है उसे हम प्रॉपर्टी डीलर या प्रॉपर्टी डीलिंग कहते हैं
प्रॉपर्टी डीलर का काम बेहद ही दिमाग से किया जाता है इसमें कमाई अनमोल किया जाता है और इसे हर कोई पार्ट टाइम फुल टाइम के तोड़ पर कर सकता है इसके लिए पहले कुछ रुपया भी खर्च करना पड़ सकता है इसमें कोर्ट कचहरी रजिस्ट्री ऑफिस का नॉलेज होना चाहिए जिससे कोई प्रॉब्लम ना हो और आसानी से काम हो जाए
गाड़ी धोने का काम(car wash)
आज के समय में 100 में से 95% आदमी के पास कोई ना कोई गाड़ी आवास ही रहता है इससे अनुमान लगा सकते हैं कि गाड़ी का बिजनेस कितना फेमस हो सकता है क्योंकि गाड़ी मैं हमेशा कुछ ना कुछ गड़बड़ी होते रहता है इससे हमें मैकेनिकल के पास जाना पड़ता है और ठीक करना पड़ता है उसके बाद सफाई भी करना पड़ता है सफाई करने के लिए हमें वाशिंग करना पड़ता या भी एक पार्ट टाइम बेस्ट बिजनेस के तौर पर है इसीलिए इसमें भी इन्वेस्ट करना एक इनकम का स्रोत बन जाता है या बिजनेस का मांग हमेशा बनी रहता है
नमकीन बनाने का काम(pickling)
भारत में सुबह शाम सबसे ज्यादा खाने जाने वाले चीज है वह है नमकीन
इसे चाय के साथ नाश्ता के तौर पर और ड्रिंक के साथ खाया जाता है इसे आप किराना दुकान के माध्यम से भी बेच सकते हैं और चाय के साथ भीअच्च्छ खासा बिकता है इसीलिए भारत की मुख्य उत्पादकों में से एक माना जाता है इसके बाद आपके मन में सवाल आता है की इसका बिजनेस कैसे करें इसके लिए आपको एक प्लान बनाना होगा और उनके साथ जो भी चीज यूज़ किया जाता है उसे आप पहले अपने लिए करें इससे यह समझ आएगा कि या मटेरियल ठीक रहेगा कि नहीं यदि आप नमकीन का बिजनेस करना चाहते हैं तो शुरुआती में ज्यादा इन्वेस्ट करने का कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह थोड़ा सा पूंजी में शुरू कर सकते हैं और यदि आपका नमकीन का ब्रांड मार्केट में चल जाता है तो बिजनेस को आसमान पर पहुंचा देगा और प्रॉफिट भी बहुत ज्यादा होगा और यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है इसकी मांग हमेशा बनी रहेगी
पेपर कप और प्लेट बनाने का काम(paper cup and plate making)
भारत में देखा जाए तो सबसे ज्यादा लोगों में पेपर कप और प्लेट का बिजनेस दिमाग में चलते रहता है क्योंकि इसमें बहुत कम इन्वेस्ट करना पड़ता है शुरुआत में इसका बिजनेस गांव में भी यानी कहीं पर भी कर सकते हैं और आपका बिक्री भी हर जगह अच्छा होता ही है क्योंकि इसकी मांग हर जगह बनी रहती हैं इसीलिए हर जगह इसका धंधा चलता है इसकी ज्यादा मांग बड़े-बड़े त्योहारों में ,भोजों में, चाय की दुकानों पर, गोलगप्पे की ठेले इत्यादि पर इसकी मांग बनी रहती है
गांव में मक्के के छिलके से कप और प्लेट का बिजनेस कैसे शुरू करें पूरे डिटेल में जाने बस एक क्लिक में
गांव में मक्के के छिलके से प्लेट कप बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
बीमा एजेंट(insurance agent)
दोस्तों क्या आपको पता है कि बीमा एजेंट यानी इंश्योरेंस एजेंट बनकर भी पैसे कमाए जाते हैं यदि आप भी बीमा एजेंट बन कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह पर पहुंच चुके हैं इसमें आपको बहुत बारकी से आपको इसकी जानकारी दीया जाएगा बीमा एजेंट आप पार्ट टाइम या फुल टाइम के तौर पर कर सकते हैं या आप पर डिपेंड करता है इसमें कितना समय देना चाहते हैं
बीमा एजेंट बनने के लिए कुछ प्रोसेस होता है जो नीचे दिए गए हैं आपकी अपनी भाषा में
- योग्यता :-दोस्तों यदि आप बीमा एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10वीं या 12वीं पास मांगता है
- आयु:-बीमा एजेंट के लिए आयु मिनिमम 18 वर्ष होना चाहिए उसके बाद ही आप बीमा एजेंट बन सकते हैं
- दस्तावेज:-
- बीमा एजेंट बनने के लिएआवश्यकता दस्तावेज
- योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
दोस्तों बीमा एजेंट बनने का प्रोसेस हम हम जान गए हैं हम इसे पार्ट टाइम या फुल टाइम के तौर पर इसे हम कर सकते हैं
घर सजावट का काम(home decoration work)
किसी भी फेस्टिवल में घर सजाने का खयाल हर किसी के दिमाग में आता है चाहे गरीब हो या अमीर लेकिन घर सजाने के लिए तैयार रहता है इसीलिए घर सजाने का काम एक ऐसा पार्ट टाइम या फुल टाइम बिजनेस है जो हर वर्ग का आदमी कर सकता है इसमें शुरुआती लागत कम होता है और प्रॉफिट ज्यादा होता है इसमें शादी के सीजन में ज्यादा चलता है और आमदनी होता है यह बिजनेस मैं हमेशा प्रॉफिट होता है इसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है
साइबर कैफे का दुकान(cyber cafe shop)
साइबर कैफे की दुकान तो बहुत पॉपुलर और प्रॉफिटेबल हैं लेकिन या आप पर निर्भर करता है कि आप इसे मैनेज किस प्रकार करते हैं कितना फैसिलिटी देते हैं और इसका लोकेशन किस एरिया में है या भी निर्भर करता है इस प्रकार के दुकान बिजनेस के लिए
साइबर कैफे की दुकान को खोलने का प्रोसेस:-
- दुकान के लिए एक रूम
- साइबर कैफे के लिए पंजीकरण करवाएं/ सी एस सी मैं
- साइबर कैफे में इस्तेमाल की जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान
- साइबर कैफे के लिए एक अच्छा सा बैनर की आवश्यकता होती है
दूध दही घी बेचने का काम(work of selling milk curd ghee)
दूध दही घी का बिजनेस इतना फेमस हो चुका है की इसमें प्रॉफिट का आकलन करना एक बड़ी सी मुनाफा बन चुका है क्योंकि इन सभी चीजों की आवश्यकता भारत के सभी घरों में यानी सवा सौ करोड़ के घर में यूज़ किया जाता है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका बिजनेस कितना सक्सेस हो सकता है क्योंकि यह एक एफएमसीजी मॉडल का बिजनेस है इसकी मांग बहुत ज्यादा ही मार्केट में रहता है इसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम के तौर पर कर सकते हैं इसमें पैसा डूबने का एक परसेंट भी संभावना नहीं होता इसीलिए आप इस बिजनेस को आंख बंद करके शुरू कर सकते हैंऔर पैसा कमा सकते हैं
पार्ट टाइम बिजनेस और नए-नए बिजनेस शुरू करने के लिए डिटेल में जाने:-