मक्के के छिलके से प्लेट कप बनाने का बिजनेस कैसे शुरूकरें(मशीन,कीमत,मार्केटिंग) | How to start Plate cup Manufacturing business in hindi
भारत में प्लास्टिक से बने पदार्थों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है क्योंकि इससे हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचता था लेकिन साथ ही हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सामान प्लास्टिक से ही बना होता था जब प्लास्टिक बंद हो गया तो इसके विकल्प में लोग पेपर प्लेट का यूज करने लगे लेकिन पेपर प्लेट भी 100% पेपर नहीं होता है उसके ऊपर प्लास्टिक की परत चढ़ी होती है इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं मक्के के छिलके से बने100% नेचुरल प्लेट कप का बिजनेस बहुत ही कम लागत में गांव से कैसे शुरू करें (जिससे प्राकृतिक को कोई नुकसान ना हो और साथी हमारे स्वास्थ्य को भी)
मक्के के छिलके से प्लेट कप बनाने का बिजनेस कैसे शुरूकरें | How to start Plate cup Manufacturing business in hindi
मक्के के छिलके से प्लेट कब बनाने का बिजनेस शुरू करने से पहले उसकी मार्केट जरूरत जरूर पता करें | plate cup Manufactring business in hindi
मक्के के छिलके से प्लेट कप बनाने का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपने बाजार में इसकी जरूरतों को समझ लेना चाहिए
मक्के के छिलके से बने प्लेट कप पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल होता है इससे पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता और साथ ही इससे हमारे स्वास्थ्य को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है
भारत में देखा जाए तो ज्यादातर लोग पेपर प्लेट का बिजनेस शुरू कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इस तरह के बिजनेस का जरा भी जानकारी नहीं होता है भारत में अगर हम कप प्लेट के उपयोग का बात करें तो लगभग लगभग सभी जगह इसका उपयोग होता है इसका उपयोग त्योहारों से लेकर बड़े छोटे दुकानों पर भी किया जाता है इसका उपयोग आप अपने आसपास में भी देख सकते हैं चाय की दुकान पर गोलगप्पे के ठेले पर कहीं प्रसाद देते हुए रोजमर्रा की जिंदगी में इसका उपयोग बहुत ही ज्यादा उपयोग होता है. नूडल्स और सेवई बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें यहाँ पढ़ें.
मक्के के छिलके से प्लेट कब बनाने के लिए आवश्यक वस्तुएं | row material needed to make a plate with corn husks
ऐसा कोई बिजनेस नहीं है जिसको शुरू करने में या पहचाना लगता हो लेकिन मैं आपको बता दूं अगर आप गांव क्षेत्र से बिलॉन्ग करते हैं और आप मक्के के छिलके से प्लेट कप बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके रो मटेरियल के लिए आपको एक भी रुपया नहीं लगने वाला क्योंकि मक्के का छिलका एक वेस्ट मटेरियल होता है
मक्के से उतरने के बाद किसान भाइयों का किसी काम का नहीं रहता अगर आप यह बिजनेस गांव में स्टार्ट करना चाहते हैं या फिर ऐसे लोकेशन पर जिधर मक्के की खेती हो तो आपको रो मटेरियल बहुत ही आसानी से बिना पैसे दिए मिल जाता है क्योंकि मक्के का छिलका आपको तभी मिलता है जब मक्के को खेत से काटा जाता है इसलिए जब भी मक्के की कटाई हो तभी आप छिलके अपने पास लाकर स्टॉक कर ले क्योंकि यह खराब भी नहीं होता
मक्के के छिलके से प्लेट कप बनाने के लिए मशीन कहां से खरीदें | buy a machine for making plate cups from corn husk
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी चीजें मशीन जो कि आपको भारत के किसी भी कोने में बहुत ही आसानी से मिल जाता है जिसकी कीमत 10,000 से 25,000 होती हैं
मक्के के छिलके से प्लेट कप बनाने के बिजनेस के लिए कुल लागत | Total cost for the business of making plate cups from corn husks
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जो लागत लगता है वह आपके द्वारा खरीदी गई मशीन पर निर्भर करता है आप कितना बड़ा मशीन खरीदते हैं या कितना छोटा खरीदते हैं अगर हम बात करें इसे छोटे स्तर पर शुरू करने का तो इसका टोटल कॉस्ट 15,000 से 25,000 जाता है
मक्के के छिलके से प्लेट कब बनाने की प्रक्रिया | The process of making plates from corn husks
मकई के छिलके को ऊपर और नीचे से एक-एक इंच काट देते। इससे यह तीन से चार इंच के चौड़े आकार में हो जाता। इसकी लंबाई छह इंच तक होती है। प्लेट बनाने में पांच से छह पत्ते लगते। पहले घर पर बनाई लेई से इसे चिपकाते, फिर प्लेट बनाने वाली डाई मशीन पर रखकर उसे आकार देने के साथ काट देते। इसी तरह प्लेट और कटोरी भी बनाते। एक पत्तल बनाने में तकरीबन 50 पैसे खर्च आता है। वाटरप्रूफ होने के चलते इसका प्लेट सब्जी के लिए उपयोगी है।
अगर हम बात करें मक्के के छिलके से प्लेट कब बनाने की प्रक्रिया का तो इसे बनाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है यह पूरा काम एक आदमी आसानी से कर सकता है इसके लिए आपको बस मक्खी के छिलके को सीधा करके मशीन में डालना होता है और मशीन दवा देना होता है फिर तुरंत मशीन को उठा कर उससे कप प्लेट निकाल ले बस इतना करने से ही आपका कप प्लेट तैयार हो जाता है
मक्के के छिलके से कप प्लेट बनाने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होती है | How much space is needed to make a cup plate from corn husks
इसके लिए जरूरी है आपने कितनी बड़ी मशीन खरीदा है अगर हम छोटे स्तर की बात करें तो इसे आप एक छोटे से कमरे से आसानी से शुरू कर सकते हैं
मक्की के छिलके से प्लेट कप बनाने की बिजनेस के लिए कौन सी लाइसेंस की जरूरत होती है | license is required for the business of making plate cups from corn husks
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अगर हम लाइसेंस की बात करें तो आपको बस अपने लोकल अथॉरिटी से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है ताकि कभी भी किसी भी प्रकार का समस्या उत्पन्न ना हो हां लेकिन इसके लिए आपको का होना आवश्यक है
मक्के के छिलके से कप प्लेट बनाने के लिए मार्केटिंग | Marketing for making cup plates from corn husks
अगर मार्केटिंग की बात करें तो यह प्रोडक्ट इतना डिमांडेबल है कि आप इसकी मार्केटिंग जरूरत कभी भी पूरा नहीं कर सकते क्योंकि इस प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग बहुत ही कम है और डिमांड बहुत ही ज्यादा
मक्के के छिलके से प्लेट कप बनाने के बिजनेस मैं मुनाफा | Profits in the business of making plate cups from corn husks
यदि हम खर्चे की बात करें तो इस बिजनेस को करने में हमें सिर्फ बिजली बिल देना होता है जो कि बहुत ही कम होता है इसलिए इस बिजनेस में प्रॉफिट 80% तक होता है
नोट:- हम छोटे स्तर पर स्टार्ट की गई बिजनेस की बात कर रहे हैं
1.मक्के के छिलके से प्लेट कप बनाने के बिजनेस मे कितना प्रॉफिट होता है
Ans:-लगभग 80 %
2.मक्के के छिलके से प्लेट कप बनाने का बिजनेस के लिए मार्किट डिमांड क्या है
Ans:-बहुत ज्यादा
3.मक्के के छिलके से प्लेट कप बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए कितने मशीन की जरुरत होती है ?
Ans:-इसके लिए सिर्फ एक मशीन की जरुरत होती है
Where from we get The machine